भोपाल। आसमान छूती प्याज की कीमतों को लेकर रविवार को कांग्रेस ने राजधानी में प्रदर्शन किया। पुराने शहर में जहां प्याज की दुकान लगाकर सस्ती प्याज बेची तो नए शहर में प्याज की माला बनाकर बाजार में घूमकर विरोध जताया।
युवा कांग्रेस ने आज पुराने शहर के नादरा बस स्टैंड पर प्याज की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया। मनोज शुक्ला के नेतृत्व में बस स्टैंड पर प्याज की दुकान लगाई गई। यहां लोगों को सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री की गई। युवा कांग्रेस की इस दुकान पर प्याज खरीदने कोई नहीं आया। नेताओं ने सामने मोदी-शिवराज शर्म करो-शर्म करो का नारा लिखकर पोस्टर रखा और तराजू से प्याज तौलते हुए तस्वीरें उतरवाईं।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने रोशनपुरा पर प्याज को लेकर जो प्रदर्शन किया उसमें कांग्रेस के नेता संगीता शर्मा और देवेश शर्मा को प्याज की माला पहनाकर न्यू मार्केट में नेता उनके पीछे-पीछे नारे लगाते हुए चले। पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान, मोनू सक्सेना सहित अन्य नेता बाजार में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घूमे।