नई दिल्ली। यदि आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी है। बैंक अपने अपने ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए अपना मोबाइल वॉलेट एप एसबीआई बड्डी नाम से जारी किया है। इस एप को एस्सेंचर और मास्टकरकार्ड के माध्यम से जारी किया गया है।
कर सकते हैं ये काम
एसबीआई बड्डी एप के तहत आप किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा भेजने, मूवी और फ्लाइट के टिकिट बुक करने समेत होटल्स का रिजर्वेशन करने समेत शॉपिंग आदि कई सारे कार्य कर सकते हैं।
नॉन-एसबीआई ग्राहको के लिए भी
इस एप की एक और खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल नॉन-एसबीआई ग्राहक भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप को 13 भाषओं में उपलब्ध कराया गया है।
यहां से करें डाउनलोड
एसबीआई बड्डी एप को फिलहाल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले गैजेट्स के लिए ही जारी किया गया है। इस एप का साइज 4.6 एमबी है तथा गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड 3.0 अथवा इससे ऊपर के वर्जन वाले गैजेट्स में फ्री में यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
