नई दिल्ली। सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां हर मिनिट 16 करोड़ का कारोबार कर रहीं हैं।
ऐसोचैम-डेलॉयट के संयुक्त अध्ययन में यह बात कही गई। फेसबुक का योगदान प्रति आधा मिनट 5,483 डॉलर यानी करीब 3 लाख 57 हजार रुपये, पिंटरेस्ट का 4,504 डॉलर यानी 2 लाख 93 हजार रुपये और ट्विटर का 4,308 डॉलर यानी करीब 2 लाख 81 हजार रुपये है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया की मैच्योरिटी, विभिन्न लोगों और वर्गों तक इसकी पहुंच के कारण यह ऑनलाइन बिक्री का उचित मंच बन गया है।
मप्र में सोशल मीडिया मार्केटिंग की विशेषज्ञ फर्म बालाजी क्रिएशन के डायरेक्टर कपिल शर्मा का कहना है कि आज के युग में जब टीवी और न्यूजपेपर्स में विज्ञापनों का खर्चा तेजी से बढ़ रहा है तब सोशल मीडिया ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो व्यापारियों को सबसे कम खर्चे में उनके विज्ञापनों को सही उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है। यह एक तरफ सस्ता भी है तो दूसरी ओर अनावश्यक खर्चों को रोकने वाला है। जो लोग आॅनलाइन एडवर्टइजिंग का आनंद उठा लेते हैं वो फिर कभी भी वापस नहीं लौटते।
अधिक जानकारी के लिए आप 9425009392 पर संपर्क कर सकते हैं।
