दारू पीकर RTO बना डॉक्टर, गाड़ियां चैक करते गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। पुलिस ने एक ऐसे सरकारी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो नशे में धुत होकर RTO बन जाता है और लोगो को रोककर उनकी गाड़ी के कागजात चैक करता है। डॉक्टर का नाम जेपीएस परतेती है जो, सिवनी के लखनादौन में पदस्थ है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे पर डॉक्टर साहब नशे में धुत होकर। गाड़ी में पीली बत्ती लगाकर जा रहे थे। हाईवे पर डॉक्टर साहब ने एक गाड़ी को ओवरटेक किया और उसे रोककर चालक से कागजात पूछने लगे। कार चालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस डॉक्टर परतेती को थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस डॉक्टर से पूछताछ करेगी। वहीं जब मीडिया ने डॉक्टर से सवाल किए तो उनका कहना है कि एसपी को आने दो वही उनके RTO होने की पुष्टि करेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!