भोपाल। राजधानी में घूमने के लिए आए एक युवक की मौत हो गई। वो अपने दोस्त के यहां ठहरा हुआ था। सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए चाय पीने बाजार आया था कि तभी पैर फिसला और नाली में गिर गया।
शिवराज द्धिवेदी उम्र 28 वर्ष सिंगरोली से कल शनिवार को अपने दोस्त राहुल के घर आया था। शिवराज आज राहुल के साथ बरखेड़ी फटक इलाकें में घूम रहा था। दोनों रोहाना आटा चाकी के पास चाय पीने लगे। इसके बाद शिवराज पास में एक नली के पास पेशाब करने गया। जहां उसका पैर फिसल गया। वो सीधे नाली में जा फंसा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।