भोपाल। लगातार विवादों में आते जा रहे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एक बेवकूफी के चलते आज एक छात्रा आत्महत्या करने चल दी थी। वो तो शुक्र है कि पड़ोसी की नजर पड़ गई और दुर्घटना घटने से बच गई।
लाला लाजपत राय कॉलोनी में रहने वाली आफरीन पिता मंसूर खान (21) श्रीराम कॉलेज में बीई की छात्रा है। उसने छठे सेमेस्टर का एग्जाम दिया था। कल जब उसका रिजल्ट आया तो पता चला कि उसे फेल कर दिया गया है। इसके बाद छात्रा घर आई और फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। इसी बीच परिजनों ने उसे देख लिया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा के पिता मंसूर खान ने बताया कि छात्रा ने परीक्षा दी है, कॉलेज प्रबंधन भी कह रहा है कि उसने परीक्षा दी है। उसकी उपस्थिति का पूरा रिकॉर्ड आरजीवीपी को भेज दिया था।