भोपाल। 1 अगस्त से प्रदेश के 772 मलेरिया संविदा MPW हड़ताल पर है उन्हें पिछ्ले इक साल में इक बार ही वेतन का भुगतान हुआ है। इस विरोध के चलते वो हड़ताल पर है उनके फिल्ड में काम न करने के कारण गांव में मलेरिया अपना पाँव पसार रहा है और हॉस्पिटल में मलेरिया रोगी के केस बढ़ने लगे हैं लेकिन सरकार अभी भी होश में नही आई है।
अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश के सभी MPW 15 अगस्त के बाद मुख्यमंत्री निवास पर धरना देगे और पिछली 4 माह के लंबित भुगतान की और रेगुलर करने की मांग करेगे। आज हड़ताल को 12 दिन होने को आये है MPW की हड़ताल के चलते जहां मलेरिया के रोगी बड़ रहे है वही दूसरी और MTS (मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर) पर काम का बोझ बढ़ने के कारण वो MPW के समर्थन में उतर रहे है।