आनंद ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट कोतवाली पुलिस ने 10 वर्षीय छात्रा के साथ कक्षा में छेडखानी करते हुये ज्यादती करने के प्रयास में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाने के एसआई योगेन्द्र परिहार ने बताया की पीड़ित छात्रा के परिजनों ने सोमवार को देर रात कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसकी जांच पश्चात शिक्षक महेश कोबराने 33 वर्ष निवासी सिविक सेंटर भिलाई हाल मुकाम सरस्वती नगर बालाघाट को गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपी शिक्षक द्वारा विगत 1 माह से सरस्वती नगर स्थित एक शाला भवन के हाल को किराये पर लेकर ब्रेन एक्टिवेशन मेडिटेशन की क्लास संचालित कर रहा था जिसमें शहर के अनेक बच्चे पहुंच रहे थे।
योगाभ्यास की कक्षायें सुबह 6 से 8 बजे तक चलाई जाती थी आरोपी द्वारा पीडित छात्रा को आंख में पट़टी बांध कर अभ्यास कराने की आड में उक्त शिक्षक ने दुराचार का प्रयास किया। छात्रा ने घर पहुचकर इस घटनाक्रम के बारे में परिजनों को बताया जिसके बाद पीडिता और परिजनों ने कोतवाली थाने पहुचकर घटनाक्रम के बारे में पुलिस को अवगत कराया।
आरोपी शिक्षक के विरूद्ध धारा 376,2,चझ लैंगिक अपराधों से बालकों का सरक्षण अधिनियम 212 धारा 3ख/4,5,6 के तहत मामला कायम किया गया।