HBN Dairies Allied Ltd का डायरेक्टर गिरफ्तार

रायपुर। पिछले तीन साल से फरार चल रहे चिटफंड कंपनी एचबीएन के डाइरेक्टर अमनदीप सिंह शरण (34) पिता हरमंदर सिंह को विशेष अनुसंधान सेल की टीम ने दिल्ली में घेराबंदी कर दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर शनिवार को रायपुर लाया गया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।

एडिशनल एसपी श्वेता सिन्हा ने बताया कि तीन साल पहले राजेंद्रनगर इलाके में एचबीएन डेयरी एंड एलाइड लिमिटेड के डाइरेक्टरों ने कंपनी का दफ्तर खोलकर लोगों से झांसा देकर करोड़ों रुपए निवेश कराया। परिपक्वता राशि समयावधि के भीतर न देकर धोखाधड़ी की। इस दौरान निवेशकों द्वारा पैसे के लिए दबाव बनाने पर कंपनी का दफ्तर बंदकर डाइरेक्टर व प्रबंधक भाग निकले थे। 

सूरज निर्मलकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में कंपनी संचालक हरमंदर सिंह शरण, उसके बेटे अमनदीप सिंह, मंजीत कौर शरण, सुखदेव सिंह ढिल्लन, दलजीत कौर, राजीव कुमार, उषा रानी तोमर, राकेश तोमर (सभी दिल्ली निवासी) के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम कर जांच शुरू की थी। जांच में पाया गया कि कंपनी ने रायपुर समेत अन्य जिलों के 20 हजार निवेशकों से 50 करोड़ रुपए से अधिक की उगाही कर ठगी की है। मामले में फरार चल रहे अमनदीप सिंह शरण को आईजी के निर्देश पर दिल्ली गई टीम गिरफ्तार कर शनिवार को रायपुर लौटी और उसे जिला अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!