भोपाल। नगरनिगम की लचर व्यवस्थाओं की शिकायत करने के वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले कमिश्नर के नाम मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाली महिला रिजवाना ने 30 जुलाई की रात बारिश का पानी उनके घरों में भरने की फोटो और मैसेज नगर निगम कमिश्नर को वॉट्सऐप पर सेंड किए थे। आयोग को की गई शिकायत में कहा गया है कि इसके जरिए मदद की गुहार लगाई गई थीं।
आरोप है कि इसके बाद नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस नायक ने महिला के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर अशोका गार्डन थाने में दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि आपात स्थिति में सरकारी मुलाजिमों से मदद की उम्मीद रखना क्या गुनाह है। मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले में नगर निगम कमिश्नर को 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।