उज्जैन। शहर के टॉवरचौक इलाके में आज उस समय सनसनी फैल गई जब यूपी से आए शूटर्स ने एक युवक को सरेबाजार गोली मारी और फरार हो गए। वारदात इतनी सफाई से की गई कि बाजार के दुकानदारों को पता तक नहीं चल पाया। माना जा रहा है कि जिस रिवाल्वर से फायर किया गया उसमें साइलेंस लगा था।
उज्जैन के प्रकाशनगर निवासी मनीष मीणा सुबह आफिस आया ही था कि एक स्कार्पियो कार वहां पहुंची। इसमें से 4 लोग उतरे और आफिस मनीष से बात करने लगे। इसी दौरान एक शूटर ने मनीष से सिर में गोली मार दी। वारदात सायलेंसर वाली रिवाल्वर से की गई अत: आसपास के दुकानदारों को भी आवाज सुनाई नहीं दी। फायरिंग के साथ ही बदमाश वहां से फरार हो गए। लोगों को पता तो तब चला जब खून से लथपथ मनीष जमीन पर पड़ा दिखाई दिया।
कार पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा था
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा था और उसमें आए युवक दिल्ली या उत्तरप्रदेश के थे। हालांकि, बदमाशों के बारे में और कोई जानकारी नहीं लगी है।