प्रभारीमंत्री ने डांट लगाई, डीएफओ ने FIR करा दी

अशोकनगर। लड़की माफिया से मिलीभगत के आरोपी डीएफओ वायु कनौजिया ने बीते दिनों एफआईआर दर्ज करा दी कि किसी अज्ञात फोन से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। दौरे पर आए प्रभारीमंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि वो व्यक्ति अज्ञात नहीं बल्कि मैं खुद था और नंबर भी अज्ञात नहीं बल्कि एसडीएम नेहा शिवहरे का था। लोगों ने डीएफओ की शिकायत की थी, इसलिए उन्हें फोन लगाकर डांटा गया था।

कुल मिलाकर डीएफओ एवं प्रभारीमंत्री अब आमने सामने आ गए हैं। डीएफओ ने प्रभारी मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें सीधी चुनौती दी है। मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डीएफओ वासु कनौजिया द्वारा जो पुलिस को शिकायत की गई थी उसमें कहा गया था कि किसी अज्ञात नम्बर से उन्हें फोन लगाने की बात कही गई थी जब​कि उन्होंने किसी अज्ञात नम्बर से फोन नहीं लगाया। एसडीएम नेहा शिवहरे के मोबाइल से फोन लगाया था।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोगों की समस्या सुनना मेरा कर्तव्य है और अधिकारियों पर नियंत्रण करना मेरा काम है यदि अधिकारी लापरवाह हो रहे है तो उन पर अंकुश करना भी मेरा काम है। फोन करने वाला कोई अन्य व्यक्ति नहीं था मैं स्वयं था। अशोकनगर जिले में अधिकारियों की किसी प्रकार की हठधर्मिता नहीं चलने दी जाएगी।

इस संबंध में लकड़ी का काम करने वाले कुछ कारपेंन्टरों ने भी उन्हें शिकायत की है। डीएफओ को यदि काम करना है तो बड़े लकड़ी चोरों पर काम करना चाहिए जो कुख्यात है। हमें लोकतंत्र के तरीके से जीना है और लोकतंत्र के तरीके से काम करना है। इससे ऊपर कोई नहीं उठ सकता। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!