भोपाल। रैश ड्राइविंग कर रहे एडीजी एसआईएसएफ के ड्रायवर को कुछ युवकों ने मिलकर पीटा और कार तोड़ डाली। ड्रायवर ने गड्डे में कार निकालकर युवकों पर कीचड़ उछाल दिया था जिससे उनकी बाइक भी डैमेज हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि एडीजी द्विवेदी की मारुति कार लेकर आरक्षक भगवान सिंह गौड़ बरखेड़ी से 74 बंगले की ओर जा रहा था। तभी नीलबढ़ के नजदीक कार सड़क पर बने गड्ढे में उतर गई, जिसमें भरा पानी उचटकर वहां से गुजर रहे बाइक सवार टीकाराम और हरिकृष्ण के चेहरे पर लगा और वे गिर गए। बाइक का हैंडल तिरछा हो गया। मरम्मत के दौरान आरक्षक और युवकों में विवाद हो गया। यहां युवकों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर भगवान सिंह की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरक्षक सिंह की शिकायत पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।