भोपाल। शहर में बेलगाम दौड़ती लो-फ्लोर बसों से निर्दोष राहगीरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। हर महीने कम से कम 2 मौतें लो-फ्लोर बसों का शिकार हुए राहगीरों की होतीं हैं। आज लो-फ्लोर ने एक महिला हवलदार को उड़ा डाला। उसकी स्कूटी साथ चल रहे एक युवक को जाकर लगी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक लो फ्लोर बस एमपी 04 पीए 1040 लिली टॉकीज के सामने से जा रही थी। तभी, अशोका गार्डन थाने में पदस्थ महिला हवलदार वंदना श्रीवास की स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे की चपेट में आए एक अन्य स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।