नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाला मामले में सीबीआई ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा बताए गये एक मामले में 700 से अधिक लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है। इस मामले में दिग्विजय ने आरोप लगाया है कि स्पेशल टास्क फोर्स ने ‘सीएम’ लिखी एक्सेल शीट से छेड़छाड़ की है।
जांच एजेंसी ने मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पेशेवर परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में छह और एफआईआर और दो शुरुआती जांच दर्ज की हैं, जिससे इस प्रकरण से जुड़ी एफआईआर की संख्या अब 104 हो गई है।