श्रीनगर। मोदी समर्थिक सरकार के गठन के बाद श्रीनगर में इस तरह की घटनाएं अब हर शुक्रवार को होने लगीं हैं। जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को श्रीनगर में एक प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने तिरंगा जलाया और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस व पाकिस्तान के झंडे लहराए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में झड़प हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ युवकों ने प्रदर्शन के दौरान तिरंगा और पीडीपी के झंडे जलाए और जुमे की नमाज के फौरन बाद शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के पास एक शॉपिंग आर्केड पर आईएस और पाक के झंडे लहराए। एक अधिकारी ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया लेकिन पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। इस साल की शुरुआत से ही श्रीनगर समेत कश्मीर के कुछ हिस्सों में आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं।