भोपाल। यदि आप डीएलएड करना चाहते हैं तो यह आपके लिए लास्टवीक है। इसके बाद एडमिशन नहीं मिलेगा। डीएलएड कोर्स में प्रवेश 31 अगस्त तक होंगे। इसके बाद प्रवेश नहीं दिए जाएंगे। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर संस्था चयन की कार्यवाही को तत्काल पूरा करने को कहा गया है। डीएलएड कोर्स में सत्र 2015-16 में संस्था-स्तर की काउंसलिंग नहीं की जायेगी। तीसरे चरण में भी ऑनलाइन काउंसलिंग की जायेगी। इसी चरण में प्रदेश के बाहर के छात्रों को अधिकतम 25 प्रतिशत स्थान पर प्रवेश दिया जा सकेगा।