बिजली कंपनी के डीजीएम की मौत: सड़क हादसा

ग्वालियर। बिजली कंपनी में डीजीएम एके सिंह का मंगलवार दोपहर 2.30 बजे करीब सड़क हादसे में निधन हो गया।

भिंड में बिजली कंपनी में डीजीएम एसटीसी के पद पर पदस्थ एके सिंह मूलतः ग्वालियर में कांति नगर के रहने वाले हैं। वह शिवपुरी में आरएपीडीआरपी के एक मामले की जांच के लिए गए थे और जांच समाप्त करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सतनवाड़ा के पास सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। मृतक अधिकारी की पत्नी शिवा पटेल एमआईटीएस में इलेक्ट्रोनिक डिपार्टमेन्ट में टेक्निकल असिस्टेंट हैं।

मामूली एक्सीडेंट बोलकर बुलवाए परिजन
जिस समय परिजनों को हादसे की जानकारी मिली मृतक की पत्नी एमआईटीएस कॉलेज में क्लास ले रही थी। परिजनों ने उन्हे यह कहकर बुलाया कि सिंह साहब का मामूली एक्सीडेंट हो गया है लेकिन घर पहुंचने पर जब भीड़ देखी तो वह कुछ चिंतित हो गई। लेकिन जब मृतक एके सिंह का शव घर पहुंचा तो पत्नी शिवा पटेल का सब्र का बांध टूट गया, पति को स्ट्रेचर पर आते देख वह बिलख पड़ी और बार-बार बस यही दोहरा रही थी कि आप तो कह रहे थे मामूली एक्सीडेंट हुआ है फिर यह उठ क्यों नहीं रहे हैं। इसके बाद से कुछ पल के लिए होश में आती है फिर बेसुध हो जाती हैं, परिजन उन्हे संभालने का प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन अपने खुद के आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!