भोपाल। केंद्रिय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने भाजपा के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कह दिया कि भाजपा ने कभी अच्छे दिन लाने का वादा नहीं किया। जनता ने खुद यह मान लिया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं।
एक चौंकाने वाले बयान में स्टील मंत्री नरेंद्र तोमर ने साफ इंकार कर दिया कि ‘अच्छे दिन आने का’ बहुचर्चित चुनावी नारा बीजेपी ने दिया था। उन्होंने इसे सोशल मीडिया की देन बताया। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को बीजेपी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'हमने कभी नहीं कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं। यह सोशल मीडिया पर जनता का दिया हुआ नारा है।'
'हमने कभी नहीं कहा कि अच्छे दिन आएंगे'
तोमर ने एक कार्यक्रम के दौरान यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बीजेपी ने कभी यह नहीं कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। (पिछले आम चुनावों के दौरान) सोशल मीडिया पर यह नारा चला था, अच्छे दिन आएंगे और राहुल नानी के घर जाएंगे। इस नारे को लोगों ने बीजेपी के मुंह में डाल दिया। हालांकि, इस नारे से जुड़ी जनता की भावनाओं को हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं।’
नरेंद्र तोमर के इस बयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। बीजेपी को पहले भी विपक्ष 'भारतीय जुमला पार्टी' कहकर निशाने पर लेता रहा है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली चुनाव से पहले कहा था कि काला धन वापस आने पर 15 लाख रुपये हर भारतीय के अकाउंट में आने की बात वादा नहीं, एक सियासी जुमला था। इसके बाद उनकी पार्टी को विपक्ष की ओर से पुरजोर विरोध का सामना करना पड़ा था।