भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रविवार को जीआरपी ने एसी बोगी में महिला से छेड़छाड़ करने वाले टीसी को हिरासत में लिया। नागपुर डिविजन के उक्त टीसी ने एसी बोगी में महिला को अकेली देखकर भद्दे इशारे कर छेड़छाड़ किया।
महिला की शिकायत पर बोगी में सवार दूसरे यात्रियों ने टीसी की पिटाई कर दी और दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। फिलहाल जीआरपी ने टीसी को हिरासत में रखा है।
जीआरपी दुर्ग के अनुसार सुबह करीब 10 बजे भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आकर स्र्की। एक्सप्रेस के एसी कोच बी-3 से कुछ यात्री टीसी को पकडकर ट्रेन से उतरे और चौकी लेकर पहुंचे। उनके साथ एक महिला भी थी जो रायपुर जा रही थी।
लोगों का आरोप था कि टीसी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। नागपुर डिविजन के उक्त टीसी का नाम अरविंद विश्वकर्मा है। लोगों ने बताया कि ट्रेन के नागपुर से रवाना होने के बाद उक्त टीसी एसी कोच बी-3 के बर्थ 65 पर बैठी उक्त महिला के आसपास ही था और मौका मिलते ही उससे छेडछाड करने लगा।
महिला ने स्वयं टीसी अरविंद विश्वकर्मा की शिकायत साथी यात्रियों से की थी। महिला की शिकायत के बाद ही टीसी को पकडकर जीआरपी दुर्ग के हवाले किया गया।
सुबह की घटना
जीआरपी के अनुसार नागपुर डिवीजन का टीसी अरविंद विश्वकर्मा सुबह पांच बजे नागपुर में सवार हुआ। सुपरफास्ट ट्रेन व लिमिटेड स्टापेज व गंतव्य के नजदीक होने के कारण एसी कोच में गिनती के यात्री ही थे। टीसी ने गोंदिया से ट्रेन छूटने के बाद महिला से छेड़छाड़ की थी।
जीआरपी ने बताया कि टीसी अरविंद शराब के नशे में था और यह बात उसने खुद बताई। जिस महिला से छेड़छाड़ हुई वह रायपुर की है। वह उज्जैन से रायपुर आ रही थी। वह काफी विचलित है। फिलहाल महिला का बयान नहीं हो सका है, महिला की शिकायत के बाद ही टीसी पर कार्रवाई की जाएगी।
घटना हुई है
भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला के साथ टीसी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई है। फिलहाल टीसी को हिरासत में रखा गया है। महिला रायपुर पहुंचने के बाद अपने पिता के साथ चली गई है। महिला से संपर्क किया जा रहा है।
राजकुमार बोरछा, प्रभारी, जीआरपी दुर्ग-भिलाई