यहां देखिए मामा, जान जोखिम में डाल स्कूल जा रहीं हैं लाड़लियां

रहली। एक और रहली को स्मार्ट सिटि और रहली विधानसभा को माॅडल विधानसभा बनाने के दावे किये जाते हैं। वही इन दावों की पोल यदा कदा खुल जाती है। इससे शर्मनाक बात क्या होगी जान पर खेलकर छात्राये स्कूल पढने जा रही है। पांच रुपये किराया देकर ट्यूब से नदी पार करनी पढ रहीं है।

मामला रहली विधानसभ के ग्राम परासई,सकरी और सिमरिया नायक का है जहां तीन दर्जन से ज्यादा छात्र छात्रायें सुनार नदी पर पुल न होने से ट्यूब पर सवार होकर अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते है। बारिश के दिनों में अब नदी का जलस्तर बहुत बढ गया है। जिससे खतरा भी बढ गया है। बाबजूद इसके उन्हें हाई और हायर सेकेण्डरी की पढाई के लिये रोजाना खैराना स्कूल जाना पडता है। नदी पार करने के लिये छात्र छात्राओं को रोज पांच रूपये की शुल्क लगती है। तब जाकर ट्यूब खिवैया उन्हें नदी पार कराता है। इसके अलावा नदी किनारे कोई घाट नहीं है जिससे फिसलकर छात्र छात्रायें गिरते है। ये छात्र छात्रायें खतरा उठाकर पहले तो ट्यूब से नदी पार करते है फिर करीब 3 किमी तक पैदल चलकर खैराना गांव के हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचकर पढाई करते है।

योगेश सोनी | रहली | सागर | म.प्र

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!