सिवनी। धनौरा थाना अंतर्गत सुनवारा चौकी के ग्राम माथनपुर की प्राथमिक शाला में महिला अतिथि शिक्षिकने स्कूल के हेडमास्टर पर अश्लील व्यवहार का मामला दर्ज कराया है।
धनौरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते शनिवार को स्कूल में हेडमास्टर राजाराम झारिया ने उसे अपने कक्ष में बुलाया इस दौरान वह अपनी कक्षा में अध्यापन का कार्य करा रही थी।
चूंकि हेडमास्टर का आदेश था इसलिए वह अध्यापन कार्य छोड़ हेड मास्टर के कक्ष में पहुंची। महिला अतिथि शिक्षक को देख हेडमास्टर राजाराम झारिया अशोभनीय भाषा बोलने लगे। हेडमास्टर की बात सुनकर अपमानित और खिन्न अतिथि शिक्षिका ने इस घटना की सूचना घर पहुंचकर पति को बताई। पीड़ित अतिथि शिक्षिका ने रविवार को सुनवारा चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है इस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्घ धारा 509 के तहत कार्यवाही की गई है।