भोपाल। खुद को देवी का रूप बताने वाली राधे मां के खिलाफ भोपाल के कमला नगर थाने में शिकायत की गई है। इसमें देवी मां के नाम पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने की बात कही गई है।
कमला नगर थाने के टीआई मुख्तार कुरैशी ने बताया कि, एडवोकेट आरके पांडे ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है कि राधे मां ने मां शब्द का अपमान किया है। वह धर्म के नाम पर समाज में अश्लीलता फैला रही हैं। हम भी इससे प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए।
शनिवार दोपहर वैशाली नगर निवासी वकील पांडे अपने 19 साथी वकीलों के साथ कमला नगर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा जताया है। पुलिस ने यदि राधे मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया, तो सोमवार को वे भोपाल जिला अदालत में राधे मां के खिलाफ परिवाद पेश करेंगे।
