भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज एक फिल्मी ड्रामा हुआ। एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ आया और वहां खड़े नवदंपत्ति पर टूट पड़ा। उसने लड़की को चांटा जड़ा और अपने साथ खींचकर ले जाने लगा। युवक ने रोकने का प्रयास किया तो साथियों ने उस पर हमला कर दिया। स्टेशन पर हंगामा मच गया। पता चला नवदंपत्ति इंदौर से लवमैरिज करके भोपाल आए हैं।
युवक का नाम नीतेश पंवार 24 वर्ष और युवती का नाम खुशबू 21 वर्ष बताया जा रहा है। दोनों ने दो दिन पहले इंदौर में आर्य समाज मंदिर में शादी की है। नीतेश कंपनी सेकेटरी की पढ़ाई कर रहा है और अंतिम सेमेस्टर में है। वहीं, खुशबू इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। वह भी अंतिम सेमेस्टर की छात्रा है। शादी के बाद जब लड़की के घरवालों ने परेशान किया, तो वे दोनों कार से भागकर भोपाल आ गए। साथ में नीतेश के मम्मी-पापा भी थे। लड़की का मामा उनका पीछा कर रहा था। जैसे ही कपल भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के जरिये दूसरी जगह जाने के लिए पहुंचा, लड़की का मामा वहां आ गया। वह अपनी भांजी को पकड़ कर ले जाने लगा। विरोध करने पर मामा और उनके साथ आए लोगों ने नीतेश और उनके मम्मी-पापा की धुनाई कर दी। यह सारा वाकया जीआरपी रेलवे स्टेशन थाना के सामने हुआ। पुलिसवालों के हस्तक्षेप से ही उनकी जान बची।
