बैतूल। मप्र में चली शिवराज की आंधी में कई ऐसे जालसाज भी चुनाव जीत गए जिन्हे जेल में होना चाहिए था। चिचोली नगरपंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश देशमुख उर्फ बंटी भी इन्हीं में से एक हैं। लोगों ने शिवराज की अपील पर बंटी को वोट तो दे दिए लेकिन उसी बंटी ने आदिवासियों के साथ ठगी शुरू कर दी।
भाजपा नेता दिनेश पर आरोप है कि उसने आदिवासियों को मिलने वाली शासकीय योजनाओं की राशि को फर्जी तरीके से हड़प लिया है। दिनेश एक पूरे रैकेट को संचालित कर रहा था। यह गिरोह बीपीएल कार्ड धारकों के खातों में सरकार द्वारा भेजी गई राशि को आसानी से बैंक से निकाल लेता था।
चपत लगाने का तरीका
भाजपा नेता दिनेश बड़ी ही चालाकी से आदिवासियों और बीपीएल कार्ड धारकों को चपत लगाता था। वह सरकार की एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत ग़रीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले 43 हितग्राहियों से कोरे डेबिट फार्मों पर अंगूठा लगवाता था और हर महीने उनके खातों से लाखों रुपये निकाल लेता था। इसके अलावा उसने कई बीपीएल कार्ड धारकों के फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवा लिए थे।
काली कमाई से खोली कंपनी
इतना ही नहीं, भाजपा नेता दिनेश ने एक कंपनी भी रजिस्ट्रर्ड करवा रखी है। यह कंपनी आदिवासियों को पिछले दस सालों से ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर घटिया डीजल पंप और कृषि उपकरण सप्लाई कर रही थी। इसमें भी लाखों का घोटाला उजागर हुआ है। पुलिस ने आरोपी दिनेश देशमुख के खिलाफ 420,467,468 और 120 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
