इंदौर। बार बार आवेदन के बाद भी छुट्टी स्वीकृत ना होने से परेशान एक पुलिस अधिकारी ने चौकी में ही फांसी लगा ली। घटना जूनी इंदौर थाना अंतर्गत गुलजार चौकी की है। बताया गया है कि वो एक ईमानदार अधिकारी थे, उनके खिलाफ आज तक कोई शिकायत नहीं आई।
परिजन शव पैतृक गांव इटावा ले गए हैं। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार एएसआई संतोष (56) पिता इच्छुराम शुक्ला की सुबह की गश्त थी। वह सुबह छह बजे गुलजार चौकी पहुंचे। उनके साथ सिपाही धीरेंद्र और हेडकांस्टेबल विनोद नेमावद भी थे।
तीनों ने साढ़े छह बजे चाय पी। फिर शुक्ला ने दोनों को कहा- मेरा स्वास्थ्य खराब है, मैं आराम करूंगा। तुम दोनों जाकर बीट में चक्कर लगा लो। करीब आठ बजे थाने से दोनों को फोन आया कि शुक्ला वायरलेस सेट पर जवाब नहीं दे रहे हैं। जाकर देखो। दोनों चौकी पहुंचे और करीब पांच मिनट दरवाजा खटखटाया, लेकिन जवाब नहीं मिला। सिपाही ने खिड़की का कांच फोड़ा तो शुक्ला फंदे पर टंगे थे।
कोई तनाव नहीं था
संतोष शुक्ला ईमानदार पुलिसकर्मी थे। उनके खिलाफ आज तक कोई शिकायत नहीं थी। न तो उन पर कोई जांच चल रही थी।
शशिकांत कनकने, सीएसपी, जूनी इंदौर
