मध्यप्रदेश के सागर संभाग में आता है एक जिला दमोह। यहां से सांसद हैं प्रहलाद पटेल। कहते हैं जमीनी नेता हैं। अकड़ में नहीं घूमते और अहंकार भी नहीं है, परंतु पिछले एक साल से सांसद महोदय एक तालाब को साफ करने में जुटे हुए हैं, तालाब अब तक साफ नहीं हो पाया। याद दिला दें कि दमोह के माथे पर देश का सबसे गंदा शहर होने का दाग जरूर लग गया है।
दमोह सांसद प्रहलाद पटेल करीब एक साल से लगातार दमोह के तालाब की सफाई करने में जुटे हुए हैं। जब भी उनको खाली समय मिलता है तो वह अपनी टीम के साथ खुद पानी में उतरकर बेलाताल तालाब की सफाई में जुट जाते है। एक साल से चली आ रही इस मुहीम में उन्होंने इस तालाब को साफ कर भी दिया था लेकिन बरसात होने पर तालाब फिर गंदा होने लगा जिसके चलते लगातार दो दिनों से वो एक बार फिर तालाब की सफाई करने में जुट गए हैं।
अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या एक सांसद पूरे 5 साल तक बस एक तालाब की सफाई ही करता रहेगा ? अगले चुनाव में उसकी उपलब्धि क्या होगी ?