सरकार के खिलाफ जलसत्याग्रह जारी: चित्तरूपा गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में अपरवेदा बांध में अधिकतम जलभराव का विरोध कर रहे लोगों का जल सत्‍याग्रह जारी है। जिला मुख्यालय से क़रीब 60 किलोमीटर दूर उदयपुर गांव के लोग पानी में उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, डूब प्रभावितों से मिलने जा रहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन की आंदोलनकारी चित्‍तरूपा पालित जेल भेज दिया गया है। 

सामाजिक कार्याकर्ता चित्तरूपा पालित को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ डूब प्रभावित क्षेत्र उदयपुर जा रही थीं।  उल्‍लेखनीय है कि पालित को कल नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करते ही उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में खरगोन जेल भेज दिया गया है। 

इसलिए हो रहा जल-सत्याग्रह
बता दें कि नर्मदा बचाओ आंदोलन की तरफ से इंदौर हाईकोर्ट को बताया गया था कि इस बांध से बड़ी संख्या में प्रभावितों को नुकसान हो रहा है। इस आधार पर विशेष सुनवाई के दौरान अंतरिम आदेश देकर बांध में जलभराव पर रोक लगाई गई थी। जिसके बाद अपरवेदा बांध और उसमें जलभराव क्षमता को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने मंगलवार को रोक हटा ली है। यहां 317 मीटर तक जलभराव का लक्ष्य है। इसके साथ बांध में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!