भोपाल। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश कैडर के 14 आईएएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न् मंत्रालयों में सहायक सचिव पदस्थ किया है। हाल ही में केंद्र ने नवागत आईएएस अफसरों को केंद्र सरकार में अनिवार्य रूप से नियुक्ति देने का फैसला किया था। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय ने 2013 बैच के देशभर के 158 आईएएस अफसरों की पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।
इनमें मप्र कैडर के अमनबीर सिंह बैंस को उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय विकास मंत्रालय, रजनी सिंह को पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय, सोमेश मिश्रा को खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्रालय, ऋषि गर्ग को उच्च शिक्षा मानव संसाधन मंत्रालय, फ्रेंक नोबल ए. को उद्योग व वाणिज्य मंत्रालय, सोनिया मीणा को वित्त मंत्रालय, मयंक अग्रवाल को पर्यटन मंत्रालय, प्रियंक मिश्रा को जहाजरानी मंत्रालय, गिरीश मिश्रा को ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृष्णा चैतन्य को शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय, अनूप कुमार सिंह को जल संसाधन व नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्रालय, सतीश कुमार एस.को रक्षा मंत्रालय, हर्ष दीक्षित को केंद्रीय कार्मिक व लोक शिकायत मंत्रालय तथा संदीप जीआर को वन व पर्यावरण मंत्रालय में सहायक सचिव पदस्थ किया है।
इनका कार्यकाल 31 अगस्त से 30 नवंबर तक होगा। इन अफसरों का एलबीएस प्रशासन अकादमी मसूरी में फेज-2 का प्रशिक्षण शुक्रवार को ही पूरा हुआ है। कार्मिक मंत्रालय ने इन अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे तीन महीने की कार्यावधि पूरी करने के बाद अपने कैडर में आमद दें।