गुना। ये छात्र महर्षि महेश योगी वैदिक यूनिवर्सिटी की पीजीडीसीए और डीसीए की परीक्षा दे रहे हैं। बुधवार को परीक्षा केंद्र पर खुलेआम किताबों और गाइडों का इस्तेमाल हो रहा था। एक हाॅल में तीन परीक्षार्थी पर्चा हल कर रहे थे, वहीं तीन अन्य समूह में खड़े होकर परीक्षा दे रहे थे। एक युवक तो पलंग पर लेटा था।
परीक्षा केंद्र पर कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था। कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी वीके तिवारी ने बताया कि निजी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जाती। डीईओ एसके श्रीवास्तव ने कहा कि संबंधित विवि से जानकारी मांगी जाएगी।
