गुना। दो दिन पहले सस्पेंड किए गए एक पंचायत सचिव ने आज जनपद पंचायत कार्यालय में जमकर हंगामा किया। वो नशे में धुत था और उसने आफिस में जमकर तोड़फोड़ मचाई। उसे आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में सस्पेंड किया गया था जबकि उसका आरोप था कि हिस्सा तो जनपद को भी दिया गया है।
गुना जनपद पंचायत में एक पंचायत सचिव ने नशे में धुत होकर तोडफोड़ कर दी। आरोपी सचिव केपी रघुवंशी को दो दिन पहले ही जनपद के सीओ एस के गोयल ने वित्तीय अनियमित्ताओं के चलते सस्पेंड किया था। जिससे गुस्साएं केपी रघुवंशी ने नशे में धुत होकर जनपद के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दफ्तर में तोडफोड़ कर दी।
