टीकमगढ़। जतारा के भाजपा विधायक दिनेश अहिरवार पर आरोप है कि उन्होंने अपने 7 गुर्गों के साथ एक फारेस्ट गार्ड के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला किया। घायल गार्ड थाने पहुंचा परंतु पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
फॉरेस्ट गार्ड आनंद वंशकार का आरोप है कि विधायक दिनेश अहिरवार समेत सात लोगों ने उसके घर में घुस पर कुल्हाड़ी से मारपीट की है। घायल हालत में जतारा थाने में शिकायत लेकर पहुंचे। वन आरक्षक की शिकायत नहीं लिखी गई तो उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश के बाद विधायक की बुआ समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
याद दिला दें ये वही विधायक हैं जो कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीते परंतु बाद में भाजपा में शामिल हो गए। दलबदलू कानून के तहत इनकी सदस्यता समाप्त हो जानी चाहिए थी परंतु सत्ता के संपर्क में होने के कारण विधायकी बरकरार है।
