पढ़ाई के प्रेशर में घर से भाग गया यशराज

भोपाल। 10वीं में सप्लीमेंट्री क्या आई, पूरी फैमिली के ताने शुरू हो गए। 16 साल का यशराज इतना दुखी हो गया कि उसे अपने घर में कोई भी अपना सा नहीं लगा और अंतत: वह स्कूल में एक लेटर छोड़कर भाग गया। अब वो कहां है किसी को पता नहीं।

अशोका गार्डन के सैम पब्लिक स्कूल 11वीं कक्षा का छात्र यशराज सिंह स्कूल में क्लास लेने के दौरान ही एक खत दोस्तों को देकर भाग गया। खत में लिखा था कि, 'मैं यशराज सिंह बैस आज घर छोड़ रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं आपके तरीके से रह सकता हूं, कृपया मुझे ढूंढने की जरुरत न करें। अगर आपने मुझे ढूंढने की कोशिश की तो मैं मर जाऊंगा।' इसके नीचे NOTICE में लिखा कि, 'शब्दों की गलती के लिए माफी'।

यशराज के पिता यशवंत सिंह बैस होटल आमेर पैलेस में असिस्टेंट मैनेजर हैं। यशराज के ताऊ जीएस बैस ने बताया-'पढ़ाई के लिए उस पर कोई प्रेशर नहीं था। पहले वह सेंट पीटर स्कूल में पढ़ता था जहां उसकी 10वीं में सप्लीमेंट्री आई थी। इसलिए 11वीं में उसका एडमिशन अशोका गार्डन के सैम पब्लिक स्कूल में कराया था। एक महीने से वह स्कूल बस से ही रेगुलर स्कूल जा रहा था। मंगलवार को भी वह अपनी मां से 5 रुपए लेकर स्कूल आया था। मोबाइल वह रखता नहीं था और घर में भी इंटरनेट कनेक्शन नहीं था। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि वह घर से क्यों भागा और कहां गया? यशराज स्कूल की ड्रेस, हरी पैंट और सफेद शर्ट में है। स्कूल वालों से बात की, तो उन्होंने बताया 2 दिन से वह बहुत रो रहा था। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन ने हमें नहीं दी।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!