भोपाल। यूं तो केके मिश्रा कांग्रेस के धाकड़ नेताओं में शुमार होते हैं। वो अकेले हैं जो बेनागा शिवराज पर हमला करते हैं, लेकिन शिवराज के दत्तक शहर विदिशा में हालात बदल गए। यहां केके मिश्रा मंच से शिवराज को गरिया रहे थे कि तभी उनकी बत्तीसी टूट कर गिर गई।
चूंकि विदिशा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इलाका है, लिहाजा कांग्रेस ने तय किया कि मिश्राजी को ही वहां भेजा जाए। मिश्राजी आक्रामक शैली में भाषण देते हैं। सभा में मिश्राजी ने जैसे ही सरकार के खिलाफ मुंह खोला, उनकी नकली बत्तीसी बाहर टपक पड़ी। हालांकि बाद में उन्होंने स्थिति को संभाला।