मोदी के पुचकारते ही पलट गए मुलायम

नई दिल्ली। व्यापमं एवं ललितगेट मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के नेताजी मुलायम सिंह यादव को सुबह पुचकारा और शाम होने से पहले ही वो पलट गए। यादव ने कांग्रेस के खिलाफ एक बयान जारी किया था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मोदी के खिलाफ भी बयान जारी कर दिया।

संसद में जारी गतिराेध के बीच मंगलवार को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ की। मुलायम ने संसद में लगातार विरोध-प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था। हालांकि, मुलायम का यह 'सपोर्ट' ज्यादा देर बरकरार नहीं रहा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जाति के आधार पर हुई जनगणना के आंकड़े जल्द रिलीज नहीं करती तो संसद में नए सिरे से टकराव पैदा होगा। बता दें कि संसद का मानसून सेशन गुरुवार को ही खत्म हो रहा है।

क्या कहा पीएम ने
बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने बताया, “पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के दौरान पीएम ने मुलायम सिंह का शुक्रिया अदा किया। पीएम ने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो देश का विकास रोकना चाहते हैं।”रूडी ने बताया कि पीएम ने उस सभी पॉलिटिकल पार्टीज को शुक्रिया कहा, जो चाहती हैं कि देश के ग्रोथ की रफ्तार बढ़े।

क्या कहा था मुलायम ने
मुलायम सिंह यादव ने सोमवार संसद न चलने देने के लिए कांग्रेस को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि पहले कांग्रेस ये बताए कि उसके मुद्दे क्या हैं? यादव ने संसद में लगातार हंगामे को गलत बताया था। यादव ने साफ कहा था कि वह हंगामे के मुद्दे पर कांग्रेस का साथ नहीं दे सकते। कुछ और पार्टियों ने भी संसद में लगातार हंगामे को गलत करार देते हुए कांग्रेस से पल्ला झाड़ लिया था। कांग्रेस इस मुद्दे पर अब अकेली पड़ती नजर आ रही है।

ममता ने जताई चिंता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने संसद में पिछले तीन हफ्ते से जारी गतिरोध पर गहरी चिन्ता जाहिर की। बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने तथा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बीमार चल रही पत्नी को देखने राजधानी आई हुई हैं। उन्होंने मंगलवार को संसद में अपनी पार्टी के सांसदों से मुलाकात की। इसके अलावा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके सांसदों ने भी बनर्जी से संसद में स्थित उनके पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए मुलायम सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछा तो बनर्जी ने इस पर कुछ कहने से इन्कार कर दिया। बता दें कि ममता बनर्जी मंगलवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डिनर पर मिलेंगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!