इंदौर। शराब दुकानों का समय बढ़ाने का विरोध पूरे प्रदेश में हो रहा है। महिलाएं एवं व्यापारियों के कई संगठन मुखर हो उठे हैं। मामला हाईकोर्ट में आ गया है और सरकार की ओर से अजीबोगरीब दलीलें पेश की जा रहीं हैं। कुल मिलाकर सरकार की हंसी उड़ रही है। सवाल यह है कि हर मामले में घंटों लम्बा भाषण देने की क्षमता रखने वाले शिवराज सिंह इस मामले में कुछ बोलते क्यों नहीं ?
हाईकोर्ट में सरकार ने दलील दी है कि शराब दुकानों का समय बढ़ने के बाद प्रदेश में शराब की बिक्री बढ़ी है परंतु रिकार्ड बताता है कि अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है।
सरकार ने कोर्ट में पंजाब और हरियाणा का हवाला है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि पंजाब और हरियाणा ऐसे प्रदेश हैं जहां नशे की वजह से सबसे ज्यादा युवाओं की सबसे ज्यादा मौत हुई।
सरकार पंजाब और हरियाणा में देर रात तक शराब दुकान खुले रखने के आदेश का हवाला तो दे रही है, लेकिन राजस्थान का जिक्र नहीं किया गया। वहां रात 8.30 बजे ही इन दुकानों को बंद करवा दिया जाता है। जब राजस्थान में ऐसा हो सकता है तो हमारे यहां क्यों नहीं।