1 ठेकेदार को 1 दिन में 23 बार भुगतान

इंदौर। इन दिनों आखों में धूल झोंकने का काम चल रहा है। कानून की कमजोरियों का फायदा उठाया जा रहा है। यह मामला ठीक ऐसा ही है। 50 हजार से ज्यादा के भुगतान का प्रकरण एमआईसी में चला जाता है, इसलिए ठेकेदार से कम राशि के 23 बिल मंगवाए गए और एक ही दिन में पूरा भुगतान कर डाला। इसका खुलासा आरटीआई से हुआ है।

पाटनीपुरा निवासी राजेश मेहरा ने आरटीआई के तहत जानकारी निकलवाई। ठेकेदार रामआधार यादव को एक दिन में 23 बार भुगतान किया गया। एक दिन में एक से ज्यादा बार भुगतान कुछ अन्य ठेकेदारों को भी किया गया। इन सबसे कुओं को ढंकवाने और जल वितरण लाइन के मेंटेनेंस संबंधी काम कराए गए थे।

निगम द्वारा दिए गए दस्तावेजों में भुगतान की तारीख 23 अगस्त 2012 बताई गई है। नियमानुसार 50 हजार रुपए से ज्यादा के भुगतान प्रकरण मेयर-इन-काउंसिल (एमआईसी) से मंजूर कराना होते हैं लेकिन इस झंझट से बचने के लिए 50 हजार रुपए से कम राशि का भुगतान 23 बार किया गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!