भोपाल। बीते रोज अरेरा कालोनी में टैरर टैक्स के लिए डेंटिस्ट डॉ. अखिलेश जैन की बेटी पर चाकू रखकर हमला करने वाले बदमाशों में भाजपा के एक नेता भी शामिल है। नेताजी ने डॉक्टर से 2 करोड़ रुपए की मांग की थी।
पुलिस ने डॉ. जैन के हमलावरों और लुटेरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें एक युवक निशांत सत्संगी भी है। सत्संगी के बारे में चर्चा है कि उसने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ली है। उसका बीजेपी नेताओं के साथ एक सामूहिक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
किडनेप करने आए थे
आरोपियों ने पहले तो डॉक्टर से टैरर टैक्स की मांग की लेकिन जब डॉक्टर ने मना कर दिया तो बदमाशों ने उसे किडनेप करने की योजना बनाई। जब वो वारदात को अंजाम देने पहुंचे तो साथ में डॉक्टर की बेटी भी थी। इस दौरान संघर्ष शुरू हो गया तो बदमाशों को चाकू मारना पड़ा और किडनेपिंग की योजना फेल हो गई। पुलिस से बेखौफ भाजपा नेता की हिम्मत देखिए कि किडनेपिंग के बाद वो डॉक्टर के भोपाल के बीचोंबीच बोर्ड आफिस के पास एक खाली कमरे में रखने वाला था।