सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। किरनापुर थाने में पदस्थ पुसुलाल वलके उम्र 45 वर्ष होमगार्ड जवान की हत्या का खुलासा हो गया है। होमगार्ड की हत्या गौतस्करों ने की थी। उन्हें संदेह था कि होमगार्ड पुलिस को उनके बारे में सूचनाएं पहुंचा रहा है। पुलिस ने पन्नालाल रहांगडाले, मलाजखंड निवासी रशीद एवं आरक्षक दिलीप भूरिया को जो किरनापुर थाने में पदस्थ हैं को गिरफतार कर लिया है।
गत 22 अगस्त को मृतक होमगार्ड जवान की लाश एक खेत में पडी मिली थी उक्त जवान मतगणना डयूटी पर लांजी जाने के लिये घर से निकला था।
रशीद को गौवंश तस्करी के मामले में मलाजखण्ड पुलिस ने 20 अगस्त को उसे गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी रशीद को मृतक पुसुलाल पर मुखबीरी का संदेह था। उसने पन्नालाल रहांगडाले और आरक्षक दिलीप भूरिया से मृतक को मोटर साइकल में घटनास्थल तक बुलवाया तथा रशीद के साथ बुलेरो गाडी में आये 10 लोगों ने होमगार्ड जवान को दौडा दौडाकर लाठी से बेरहम पिटाई की जब तक की वह मर नही गया।
आईजी श्री डीसी सागर ने पत्रकारवार्ता में अवगत कराया की इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों को भी शीघ्र पकड लिया जायेगा। यह उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में संलिप्त हत्यारों को पकडवाने के लिये 30 हजार रूपये की इनाम की घोषणा आईजी श्री सागर द्वारा की गई थी।