भोपाल। विधायकों का अपमान करने वाले अधिकारी अब विधानसभा के टारगेट पर आ गए हैं। विधानसभा ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को तलब करेगी एवं दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के लिए सचिव स्तर के अधिकारी को निर्देशित भी करेगी।
दरअसल सरकारी कार्यक्रमों में न बुलाने, कार्ड में नाम न छापने, मंच पर अफसरों की मौजूदगी और विधायकों को जगह न देने, मुलाकात से इंकार करने, दुर्व्यवहार करने, पत्रों का जबाव नहीं देने जैसे शिकायतें विधायक विधानसभा सचिवालय में करते रहे हैं। सचिवालय परीक्षण कर मामला विशेषाधिकार समितियों को सौंपती थी, लेकिन विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं बनने पर अमान्य कर दिया जाता था। अब विधानसभा में नियमों में परिवर्तन कर सदस्य सुविधा समिति का दायरा बढ़ा दिया है।
अब ऐसी शिकायतें सदस्य सुविधा समिति को सौंपी जाएंगी। समिति संबंधित अधिकारी और विभाग के आला अफसरों से जवाब तलब करेगी। वह कार्रवाई की सिफारिश भी कर सकेगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसरानी ने बताया कि अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने शिकायतों के मद्देनजर नियमों में बदलाव के निर्देश दिए थे। नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।