औरंगाबाद/महाराष्ट्र। दहेज प्रताड़ना और अश्लीलता फैलाने के आरोपों के बाद पहली बार राधे मां औरंगाबाद में मीडिया के सामने आईं। शुक्रवार देर रात जब मीडिया ने राधे मां से आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा- मेरा इंसाफ ऊपरवाला करेगा। नांदेड के लिए रवाना हो रही राधे मां से मीडिया ने जैसे ही सवालों का सिलसिला शुरू किया, वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद एक भक्त ने गोद में उठाकर उन्हें कार में बैठाया। खुद को देवी बताने वाली राधे मां मिडॉज रिजॉर्ट में रुकी थीं।
कौन है राधे मां?
राधे मां पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक सिख परिवार में जन्मीं। उनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले बिजनेसमैन सरदार मोहन सिंह से हुई। शादी के बाद एक महंत से राधे मां की मुलाक़ात हुई। इसके बाद ही उन्होंने आध्यात्मिक जीवन अपना लिया। कुछ समय बाद वे मुंबई आ गईं और राधे मां के नाम से मशहूर हो गईं। राधे मां खुद को देवी का अवतार मानती हैं।
