नईदिल्ली। शुक्रवार रात जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड के कारण कई गाड़ियां फंस गईं। नेशनल हाईवे के एसएसपी ट्रैफिक संजय कोटवाल ने कहा, ''उधमपुर में खेरी के पास शुक्रवार रात लैंडस्लाइड के कारण ट्रैफिक रोक दिया गया।'' इस वजह से शनिवार को अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है।
ऑथरिटी ने जम्मू बेस कैंप में ही श्रद्धालुओं को रोक दिया है। लैंडस्लाइड के कारण हाईवे पर जमा मलबे को हटाने के लिए बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) लगातार काम कर रहा है। अफसरों का कहना है कि शनिवार शाम से पहले मलबा हटा पाना मुश्किल है।
