भोपाल। नशे में धुत होकर हाईस्पीड पर कार चलाते हुए प्रशासनिक अकादमी के सामने 2 स्टूडेंट्स को कुचल डालने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया और 2 मिनिट में जमानत दे दी। पुलिस ने रिकार्ड में उस शराब की बोलत को भी दर्ज नहीं किया जो कार से मिली थी। बुधवार रात हुए इस हादसे में मेडिकल छात्र पुष्पेंद्रसिंह की मौत हो गई थी,जबकि उसके साथी कुशाग्र की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक प्रशासन अकादमी के सामने हुए हादसे के मामले में आरोपी कार चालक प्रगति विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। धारा जमानती होने के कारण उसे मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया। जिस कार एमपी-04-सीएल-9534 से दुर्घटना हुई वह तुलसीनगर निवासी पवन विश्वकर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
गौरतलब है कि जिस वक्त हादसा हुआ तब कार में एक युवक और युवती बैठे हुए थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। हादसा होने के कुछ देर बाद ही वे दोनों दूसरी कार में बैठकर चले गए थे। राहगीरों ने कार में रखी शराब की बोतल भी पुलिस को बताई थी। लेकिन इस मामले में पुलिस ने आम हादसों की तरह ही कार्रवाई की।
