अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल का भोपाल में प्रदर्शन शुरू

भोपाल। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल जबलपुर द्वारा भोपाल के नीलम पार्क मेँ 23 और 24 अगस्त 2015 को बिजली अनुकंपा आश्रितोँ का विशाल धरना आयोजित सर किया जा रहा है। जबलपुर शक्ति भवन पर बिजली अनुकंपा का 11 मार्च 2013 अनिश्चित कालीन धरना आज भी जारी हे पर आज धरने के 898 दिन हो गए फिर भी अनुकंपा नियुक्ति नहीँ मिली और अनुकंपा नियुक्ति में शर्तो का अड़गा लगा दिया है। इसी के विरोध में भोपाल में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।

भोपाल धरना में शामिल होने का आग्रह बिजली अनुकंपा संघर्ष दल के संयोजक असगर खान, सचिन कुमार नामदेव ,जय कुमार यादव, रत्नेश खटीक, सचिन दुबे, मनोज राज,  जुगल किशोर विश्वकर्मा, जितेंद्र अवस्थी, बबलू दूबे इंदर राजपूत, रोहित मालवी, सुनील माली, सलीम खान, नीर करंमोडिया हेमराज यादव, नरेंद्र गोर, देवेंद्र शर्मा ने अनुकंपा आश्रितो भोपाल मेँ धरना  में शामिल होने का आग्रह किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!