मुंबई। विदेश मंत्रालय के तहत काम करने वाले हज कमेटी ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि हज यात्री अपने साथ वियाग्रा, सेक्स ऑयल व क्रीम, पोर्न मटीरियल, नशे का सामान ले जाने से परहेज करें। सरकार की इस एडवाइजरी से समुदाय के कुछ लीडर्स नाराज हैं।
बता दें कि हज के लिए 16 अगस्त से फ्लाइट्स से शुरू हो चुकी हैं। हज कमेटी के जरिए इस साल करीब 1 लाख लोग इस पवित्र यात्रा पर जाएंगे। यह सर्कुलर उन सभी हज यात्रियों को दिया गया है, जिन्हें इस यात्रा के मद्देनजर मेनिनजाइटिस के टीके लगवाए गए हैं। सऊदी अरब स्थित पवित्र शहर मक्का जाने के दस दिन पहले यह वैक्सीनेशन कराना जरूरी होता है। वैक्सीनेशन के बाद श्रद्धालुओं को उन चीजों की जानकारी दी जा रही है, जिसे सऊदी अरब ले जाने की मनाही है।
क्या लिखा है एडवाइजरी में
एडवाइजरी में लिखा है, ''कई तरह की गाइडलाइंस जारी किए जाने और ट्रेनिंग सेशन रखने के बावजूद 2013 और 2014 में कुछ वाकये सामने आए। हज यात्री वियाग्रा टैबलेट्स, सेक्स ऑयल, क्रीम वगैरह के साथ पकड़े गए। यह बेहद सीरियस इश्यू है। इससे गंभीरता से ही निपटना होगा।'' इसके अलावा, सिंथेटिक कपूर, खसखस, सिस्टोन, गुटखा, खैनी, गुल, पिपरमिंट, किसी भी तरह के नशे का सामान, पॉलिटिकल लिटरेचर, यहां तक कि फोटोग्राफ ले जाने पर भी मनाही है। इन चीजों के साथ पकड़े जाने पर उम्रकैद से लेकर मौत की सजा का प्रावधान है।
क्या कहना है अधिकारी का
हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ अतऊर रहमान ने कहा, ''हज के दौरान किसी भी तरह की गलत हरकत न किए जाने के पवित्र आदेश के बावजूद, कुछ यात्री वियाग्रा, सेक्स ऑयल, क्रीम और दूसरी चीजों की तस्करी करते पकड़े गए। ये सारी चीजें सऊदी अरब में बैन है। हमने यह एडवाइजरी हज एप्लिकेशन फॉर्म में भी लगाए हैं।''
क्या कहना है कम्युनिटी लीडर का
आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के एमए खालिद के मुताबिक, ''लोग हज पर मजे लेने नहीं, बल्कि इबादत के लिए जाते हैं। हज के दौरान यात्री सेक्स से भी दूर रहते हैं। जनरल एडवाइजरी से ऐसा लग रहा है कि मानों हज यात्रा पर वियाग्रा और सेक्स ऑयल ले जाना बहुत आम बात है। इससे जाहिर होता है कि कुछ अफसर मुसलमानों को सेक्स के लिए पागल लोग साबित करने में लगे हुए हैं।''