व्यापमं: अब कमलनाथ की कुंडली तलाश रही भाजपा

भोपाल। व्यापमं मामले में शिवराज सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर कमलनाथ के नेतृत्व में जबलपुर में हुए प्रदर्शन ने बीजेपी दिग्गजों की नींद उड़ा दी है। अब भाजपा ने कमलनाथ को इसका करारा जवाब देने का निर्णय किया है। इसी के चलते कमलनाथ की कुंडली तलाशी जा रही है।

अब तक व्यापमं मामले में शिवराज सिंह पर सबसे ज्यादा हमले दिग्विजय सिंह ने किए, परंतु भाजपा ने भी काफी पलटवार किए। दशकों पुराने गड़े मुर्दे उखाड़े और दिग्विजय सिंह को भी बेईमान साबित किया गया। हालांकि भाजपा की इस रणनीति से शिवराज पर लगा कलंक नहीं मिटा परंतु वो खुश हैं कि उन्होंने दिग्विजय सिंह को भी दागदार कर दिया।

अब जबलपुर में कमलनाथ की लीडरशिप में एक बड़ा प्रदर्शन हो गया। एक साथ 20 हजार कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। यह मप्र में समाप्त हो चुकी कांग्रेस में प्राण फूंकने वाला आंदोलन कहा जा रहा है। सामान्यत: पॉजिटिव रहने वाले कमलनाथ ने इस प्रदर्शन में जमकर हमले किए। यहां तक कहा कि जब तक शिवराज का इस्तीफा नहीं हो जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

तिलमिलाई भाजपा के दिग्गजों ने अपने नेताओं एवं विचारधारा से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो कमलनाथ की कुंडलियां खोजकर लाएं। मीडिया से मित्रता रखने वाले नेताओं से कहा गया है कि वो कमलनाथ के खिलाफ बयान देना शुरू करें। सोशल मीडिया टीम को आदेशित कर दिया गया है कि कमलनाथ के खिलाफ तिल भी मिले तो तुरंत ताड़ बना दिया जाए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!