ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की एडीशनल एसपी प्रतिभा मैथ्यू अब खतरे में हैं। पीएम रिपोर्ट बता रही है कि धर्मेन्द्र कुशवाह की मौत गुप्तांग में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है। उसके शरीर पर गंभीर चोट के 12 निशान मिले हैं जबकि ग्वालियर की लेडी सिंघम प्रतिभा मैथ्यू ने दावा किया था कि उन्होंने धर्मेन्द्र को एनकाउंट में ढेर किया है।
धर्मेन्द्र कुशवाह एनकाउंटर केस की न्यायाचिक जांच के आदेश हो गए हैं। सीपी कुलश्रेष्ठ सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश इसकी जांच करेंगे। इससे पहले धर्मेन्द्र की पीएम रिपोर्ट सामने आ गई।
जेएएच के फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टोक्सिकोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. सार्थक जुगलान, डॉ. चन्द्रशेखर बाघमारे एवं डॉ. बीएस तोमर के पैनल ने धर्मेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम किया था। जेएएच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक धर्मेन्द्र के शरीर में 12 गम्भीर चोटों के निशान हैं। इसके साथ ही अन्य जगह भी शरीर में चोटें मिली हैं। धर्मेन्द्र की मौत का कारण नाजुक अंगों पर गम्भीर चोट लगना सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो धर्मेन्द्र के शरीर में दो गोलियां लगीं, लेकिन शरीर में से खून नहीं निकला। इसकी जांच के लिए जेएएच के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम ने 36 घंटे बाद ही उस स्थल का जायजा लिया, जहां एनकाउंटर हुआ था। वहां भी इससे जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
इशारा इस तरफ जाता है कि धर्मेन्द्र को बुरी तरह पीटा गया था और इसी पिटाई से उसकी मौत हुई। बाद में उसकी लाश में गोलियां दाग दी गईं और इसे एनकाउंट बता दिया गया।
