नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी जिस सोशल मीडिया पर मशहूर हैं, शनिवार को वे उसी के यूज़र्स के निशाने पर आ गए। ट्विटर यूजर्स ने #DegreeDikhaoPMSaab हैशटैग का इस्तेमाल करके उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर सवाल उठाए। इतने ट्वीट हुए कि यह हैशटैग टॉप ट्रेन्डिंग टॉपिक बन गया। हालांकि, कुछ लोगों ने मोदी के फेवर में भी ट्वीट किए।
क्या है मामला?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक आरटीआई में पीएम के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में पूछा गया। पीएमओ ने इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद टि्वटर पर यूजर्स का गुस्सा फूटा।
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम की नई साइट पर उनकी एजुकेशन का जिक्र ही नहीं है।
वहीं, लोकसभा की साइट पर पीएम मोदी की एजुकेशन में उनके एमए होने का जिक्र है।
2014 लोकसभा चुनाव के दौरान फाइल किए गए ऐफिडेविट में भी उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए बताई गई है।
