भोपाल। 'भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों में झुग्गी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन ध्यान रखें गरीबों के साथ अन्याय न हो। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के झुग्गियां न हटाएं।" ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय में मुख्य सचिव सहित सभी आला अफसरों की बैठक में कहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 अगस्त की उनकी घोषणाओं का एक्शन प्लान तैयार करें।
मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा ने बताया था कि पार्किंग के लिए सामने अतिक्रमण कर बनाईं झुग्गियां हटना जरूरी है, मैंने तभी स्पष्ट कर दिया था कि पार्किंग से जरूरी गरीबों का घर है। वैकल्पिक व्यवस्था होने तक झुग्गियां न हटाएं।
इस पर मुख्य सचिव ने बताया कि पहले उन्हें घर दिए जाएंगे, फिर झुग्गियां हटाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई गरीब बिना घर के नहीं रहेगा, इसके लिए कानून बनेगा, इसमें बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के किसी गरीब को उसके आवास से नहीं हटाया जाएगा।