कांग्रेस ला रही है खुद का टीवी चैनल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में बिकाऊ मीडिया का शिकार हुईं राजनैतिक पार्टियां इस समस्या का समाधान सोच रहीं हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने खुद का नेशनल टीवी चैनल शुरू करने का मन बना लिया है। बता दें कि केरल में कांग्रेस का क्षेत्रीय टीवी चैनल चलता है और वह लोकप्रिय भी है। इस चैनल का नाम है 'जय हिन्द'

कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि चुनाव से काफी समय पहले ही हो गए करार के बाद बिकाऊ मीडिया ने मोदी के पक्ष में लहर बनाना शुरू कर दिया था। कांग्रेस की उपलब्धियों को दिखाया ही नहीं गया। लगभग हर चैनल पर एक ही पक्ष दिखाया जा रहा था। कुछ चैनल कांग्रेस की कमियां नहीं तलाश रहे थे परंतु उन्होंने भी कांग्रेस सरकार की खूबियां नहीं गिनाईं। इसी के चलते मध्याह्न भोजन, मनरेगा और स्वास्थ्य बीमा जैसी जनप्रिय योजनाएं चलाने वाली सरकार हार गई। लोग मनमोहन सिंह से बयानों की उम्मीद करते थे परंतु वो तो भारत को कुछ ऐसी योजनाएं दे रहे थे जो अपने आप में अद्वितीय थीं। इन योजनाओं और उनकी सफलताओं को किसी ने नहीं देखा।

सोनिया को पसंद आया केरल मॉडल
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को टीवी चैनल लाने का केरल मॉडल पसंद आया है जहां साल 2007 से पार्टी का ‘जयहिंद’ नाम से टीवी चैनल चल रहा है, और इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। कांग्रेस नेताओं को लगता है कि पिछले लोकसभा इलेक्शन के दौरान पार्टी और जनता के बीच कम्युनिकेशन गैप था। पार्टी अपनी कामयाबियों और स्कीम्स को जनता तक पहुंचाने में नाकाम रही। एंटनी खुद इस बात को मानते हैं कि बीजेपी, कांग्रेस और जनता के बीच कम्युनिकेशन गैप को अपने फेवर में करने में कामयाब रही।

चांडी-चेन्नीथाला बना रहे रिपोर्ट
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केरल के सीएम ओमन चांडी और केरल कांग्रेस के प्रेसिडेंट रह चुके रमेश चेन्नीथाला टीवी चैनल लाने के बारे में एक डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं जिसे सोनिया गांधी को सौंपा जाएगा। एंटनी के मुताबिक, पार्टी के अंदर इस बात के लिए मांग चल रही है कि एक नेशनल टीवी चैनल लॉन्च किया जाए ताकि पार्टी और जनता के बीच दूरियों को कम किया जा सके।

केरल में सक्सेसफुल रहा टीवी चैनल
केरल में कांग्रेस के सीनियर लीडर और पार्टी के टीवी चैनल ‘जयहिंद’ के मैनेजिंग डाइरेक्टर एम.एम. हासन ने कहा, “प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम चल रहा है और इसे जल्द ही पार्टी प्रेसिडेंट को सौंपा जाएगा।” वैसे, जयहिंद टीवी चैनल की सक्सेस के बाद कांग्रेस केरल में एक एंटरटेनमेंट टीवी चैनल लाने की भी प्लानिंग कर रही है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!